Acharya Rajesh | Astrology First | 27 JUNE 2019 | जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

सुविचार
शांति आपके अंदर मिलेगी और कहीं नहीं
शांत रहने के लिए समाधान ढूंढना जरूरी है
परिस्थिति को स्वीकार कर ले शांति मिलेगी
कुछ समय बाद परिस्थिति का हल भी मिलेगा

पंचांग
तारीख – 27 जून 2019
दिन – गुरुवार
नक्षत्र – रेवती
तिथि – दशमी

मेष
ग्रह योग बहुत अच्छे है
आपकी तरक्की होगी
जिनसे जुड़ेंगे लाभ मिलेगा
दोपहर में मिठाई बांट खुशखबरी मिलेगी

वृषभ
आज दिन खर्चीला है ध्यान रखे
फैसला लेना है तो परिजन की सलाह ले
सोच विचार कर ही फैसला ले
सफेद वस्त्र पहने शुभ रहेगा

मिथुन
तरक्की आपकी बहुत अच्छी होगी
व्यक्तिगत लाभ भी अच्छे मिलेंगे
भगवान की आरती करे
शुभ रहेगा सफलता मिलेगी

कर्क
व्यापार – व्यावसाय में उन्नति होगी
बेरोजगार को खुशखबरी मिलेगी
आज प्रयास जरूर करे
अपका प्रयास सफल होगा

सिंह
दोपहर तक दिन शुभ है
लाभ मिलेगा कार्य जल्दी पूरा होगा
मन की बात किसी से साझा ना करे
बात शेयर ना करे इसका विशेष ध्यान रखें

कन्या
आज आपका दिन अच्छा है
स्वास्थ का थोड़ा सा ध्यान दे
दोपहर में विश्राम कर ले
मित्रो का सहयोग ले अच्छा रहेगा

तुला
आज आपका दिन अच्छा है
कुछ मांगलिक कार्यों की बात होगी
शुभ कार्य होगा , देव स्थान पर जाना होगा
दिनचर्या के काम बखूबी चलेंगे

वृश्चिक
खुश रहेंगे , परिजन से लाभ मिलेगा
कुछ अच्छा सुनने को मिलेगा
स्थिति 3-4 दिनों से बिगड़ी हुई है
बिगड़ी स्थिति में सुधार होगा

धनु
आज निश्चिंत रहकर कार्य करे
किसी के कहने पर योजना ना बदले
आपका लिया निर्णय सही साबित होगा
अगर तनाव रहे तो हनुमान जी का ध्यान करे

मकर
आज आपका दिन अच्छा है
संपत्ति और वाहन को चर्चा होगी
देश – विदेश संबंधी कार्य की चर्चा होगी
शहर के बाहर के कार्य में उत्तम फल मिलेंगे

कुंभ
आज अपका दिन अच्छा है
तरक्की होगी कार्य पूरा होगा
आंनद की प्राप्ति आज होगी
झूठ ना बोले, गलत वादे ना करे

मीन
आज एक ही कार्य पूरा होगा
लिस्ट लंबी है पर पूरे नहीं होंगे
कार्य 12 से 4 बजे तक ही होंगे
मेहमान दोस्त के साथ दिन निकलेगा

आज का रामबाण
दोपहर के बाद एक दम से तनाव हो जाता है
ऐसे दोष मिश्रण की घड़ी में बनते है
गहरी सांस लेकर पानी पीए
दोष दूर होगा , शुभ रहेगा

Comments are closed.

Check Also

#sanatan first | जानिए रक्षाबंधन 2023 सही तिथि कब है ?

इंडिया फर्स्ट । सनातन फर्स्ट । रक्षाबंधन की असल तिथि को लेकर जारी चर्चा के बीच भोपाल के प्…