Acharya Rajesh | Astrology First | 7 JULY 2019 | जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

सुविचार

योजना बनाने के बाद भगवान का स्मरण अवश्य
करें । कार्य सफल होने की बढ़ती है संभावना ।

पंचांग

दिन — रविवार
नक्षत्र — पूर्वा फाल्गुनी
तिथी — पंचमी

मेष

दिन बहुत अच्छा है ।
परिश्रम अधिक हो सकता है ।
कार्यों में मिलेगी सफलता ।
हनुमान जी की एक परिक्रमा करने से लाभ ।

वृषभ

समय अनुकूल है लेकिन जोखिम ना ले ।
आज बड़े निर्णय लेने से बचे ।
आज आगे के कार्यों का चिंतन जरुर करें ।

मिथुन

दिन बहुत अच्छा है ।
मानसिक शांति मिलेगी ।
कार्यों में मिलेगी सफलता ।

कर्क

आर्थिक और पारिवारिक मामले निपटाने का दिन ।
कार्यों में मिलेगी सफलता ।
स्वयं के द्वारा किये गये कार्यों में मिलेगी सफलता ।०

सिंह

समय बढ़िया है ।
परिजनों से मिलेगा सहयोग ।
यात्रा सुखद रहेगी ।

कन्या

धार्मिक यात्रा के योग है ।
मित्रों की मदद से कार्य होंगे पूर्ण ।
तनाव से बचे ।
दोपहर बाद ज्यादा बेहतर समय ।

तुला

चंद्रमा शुभ फलकारक है ।
पुराने अटके कार्य पूर्ण होने की संभावना ।
परिजनों से मिलेगा सहयोग ।

वृश्चिक

परिजनों के साथ समय करेंगे व्यतीत
मानसिक शांति मिलेगी
नये कार्यों पर होगा चर्चा , सफल रहेगी ।

धनु

आर्थिक कार्यों को महत्व दे।
दोपहर तक प्लानिंग कर ले ।
शाम को कार्यों की अधिकता रह सकती है ।

मकर

स्वास्थ्य पर ध्यान दे ।
समय पर भोजन करें ।
दिन भी अच्छा व्यतीत होगा ।
नुक़सान की संभावना नही ।

कुंभ

पारिवारिक जीवन मे सुखद संकेत है ।
परिजनों से परामर्श लेकर कार्य करें ।
उधारी और एडवांस देने से बचे ।

मीन

समय बहुत अच्छा है ।
मित्र सहयोगी रहेंगे ।
थोड़े धन की व्यवस्था कर के रखें ।
कार्यों में मिलेगी सफलता ।

रामबाण
कार्य में सफलता के लिये
सफलता के लिये भगवान पर जल चढ़ाये ।
समस्या को बताकर चढ़ाये जल ।
समस्या का जल्द होता है निराकरण ।

Comments are closed.

Check Also

#sanatan first | जानिए रक्षाबंधन 2023 सही तिथि कब है ?

इंडिया फर्स्ट । सनातन फर्स्ट । रक्षाबंधन की असल तिथि को लेकर जारी चर्चा के बीच भोपाल के प्…