अच्छी क्वालिटी की बिजली देंगे मंत्री जी !!

हमें तो गंधहीन, बदसूरत, बदबूदार, घटिया क्वालिटी की बिजली दे दो .. लेकिन रेट कम कर दो प्रभु !!

इंडिया फ़र्स्ट ब्यूरो, भोपाल । मप्र की जनता जहां बिजली की महँगी दरों से हलाकान है वहीं एमपी के ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर *लोगों को अच्छी क्वालिटी का बिजली का झटका माफ़ कीजियेगा .. अच्छी क्वालिटी की बिजली देने का ऐलान कर रहे है । ( देखिये वीडियो ) ।

अब ये अच्छी क्वालिटी की बिजली क्या होती है ये तो आप लोग अपनी बुद्धि विवेक से अंदाज़ लगा ही लेंगे लेकिन आप उपभोक्ता तो अघोषित बिजली कटौती, सिहरन पैदा करते बिजली बिलों से बुरी तरह परेशान है । यही नही, किसानों की सबसे बड़ी साथी होने का दावा करने वाली मंत्री जी की सरकार में किसान भी, बड़े बड़े बिजली बिलों के झटको से त्राहिमाम कर रहे है ।

अतः हे माननीय मंत्री जी, आप जिस किसी भी क्वालिटी की बिजली आम लोगों को दें, गंधहीन, दिखने में बदसूरत, या सबसे दोयम दर्जे की … लेकिन इस महंगाई के कमर तोड़ दौर में … जनता को सस्ती बिजली दर पर ही ये क्वालिटी उपवब्ध करवा दें । जनता इस क्वालिटी पर ही संतोष कर लेगी ।

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…