
इंडिया फर्स्ट। श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में अतिक्रमण हटाने और अवैध निर्माण ढहाने केे अभियान का विरोध बढ़ गया है। कई जगह उग्र प्रदर्शन हुए हैं। जम्मू के मलिक बाजार में पुलिस, जेसीबी और राजस्व अधिकारियों पर लोगों ने पथराव किया। पथराव तब हुआ, जब जेसीबी से कश्मीरी व्यापारी के बड़े शोरूम को गिराने की कोशिश की गई। इसमें तीन पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं।

पुलिस ने शोरूम के मालिक सहित पांच को गिरफ्तार किया है। जम्मू के मइसम्मा, सुंजवां, बठिंडी और नरवाल बाईपास इलाकों में हजारों लोग सड़कों पर उतरे। वे अपने हाथों में तिरंगा झंडा लिए हुए थे। आतंकी संगठन टीआरएफ ने कार्रवाई कर रहे राजस्व अधिकारियों को अंजाम भुगतने की धमकी दी है। पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर को अफगानिस्तान बना दिया है।
indiafirst.online