भोपाल बर्बरता केस में एक्शन आरोपियों के घर पर चलेगा बुलडोजर

इंडिया फर्स्ट। भोपाल।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के लिए एक युवक को यातनाएं दी गईं। उसके गले में पट्‌टा बांधकर घसीटा गया। उसे सड़क पर घुटनों के बल बैठाकर भौंकने को कहा गया। घटना का VIDEO वायरल हो रहा है। इसमें विजय नाम का पीड़ित कह रहा है- मैं मियां भाई बनने के लिए तैयार हूं।

VIDEO सामने आने के बाद सोमवार को पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। इनमें से तीन आरोपी फैजान खान, समीर खान और साहिल उर्फ सलाउद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि आरोपियों पर NSA लगाया गया है।

VIDEO में पीड़ित घुटनों के बल बैठा हुआ है। गले में पट्‌टा (बेल्ट) बंधा है। एक आरोपी बेल्ट खींचकर उसका गला कसते हुए कहता है, ‘कुत्ता बन, बोल भाई सॉरी…।’

युवक कहता है- ‘साहिल भाई मेरे बाप हैं, मेरे भाई के बड़े भाई हैं।’

आरोपी कहता है- ‘बोल, फैजान भाई मेरे भी पापा हैं।’

युवक कहता है- ‘फैजान भाई मेरे भाई हैं। मेरी मां, उनकी भी मां है। उनकी मां, मेरी मां हैं।’

इतने में एक अन्य आरोपी कहता है- ‘ये कैसी हरकतें कर रहा तू…, मैंने तेरा क्या किया था।’

युवक जवाब में कहता है- ‘साहिल भाई, अपनी मां की कसम मैंने आपसे सॉरी बोल तो दिया है स्टोरी पर, देखो न…।’

बेल्ट पकड़े आरोपी कहता है- ‘कुत्ते की तरह भौंक।’

पीड़ित उनसे कहता है- ‘मैंने कुछ नहीं किया, आपके दोस्तों ने कराया है सब।’

पीड़ित किसी शाहरुख का नाम लेते हुए कहता है- ‘उसके कहने पर ऐसा करा। वही डराता है, अपनी मां की कसम। मियां भाई बनने के लिए तैयार हूं।’

www.onlinefirst.online

Comments are closed.

Check Also

Minister Sarang Flags Off Cycle Rally, Joins Cyclists

PUBLIC FIRST. BHOPAL. RIYA CHANDANI Sports and Youth Welfare Minister Shri Vishwas Kailash…