कृषि मंत्री के आदेश के बाद खनिज विभाग आया हरकत मे,अवैध रेत उत्खनन कर रहे डम्फर चालकों पर कि कार्यवाही

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। संवाददाता हरदा।सुनील कुशवाहा।

कृषि मंत्री के आदेश के बाद खनिज विभाग आया हरकत मे अवैध रेत उत्खनन कर रहे डम्फर चालकों पर कि कार्यवाही, एक डम्फर किया जब्त, डम्फर चालक व मजदूरों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव। जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर किया हनुमान चालीसा का पाठ।

विगत दिनों कलेक्ट्रेट में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल ने अधिकारियों को फटकार लगाई थी, इसके बाद खनिज विभाग आया एक्शन मोड में और रेत का अवैध परिवहन कर रहे डंपर को जप्त किया। इस कार्यवाही के विरोध मे डंपर मालिक वेलफेयर संघ एवं मजदूरों द्वारा कलेक्ट्रेट का घेराव कर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही धरना स्थल पर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया।डंपर मालिको का आरोप है कि खनिज विभाग मंत्री जी के दबाब मे डंपरो पर अवैध रूप से कार्यवाही कि जा रही है। प्रशासन कि सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। प्रशासन द्वारा वैद्ध रूप से चल रहे डंपरो पर अवैध कार्यवाही कि जा रही जिसके विरोध मे कलेक्ट्रेट का घेराव किया गया।

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…