‘साराभाई वर्सेस साराभाई 2’ (Sarabhai Vs Sarabhai 2) शो में जैस्मीन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस वैभवी की हिमाचल प्रदेश में एक कार दुर्घटना में हो गई मौत!

इंडिया फर्स्ट न्यूज़|

फेमस कॉमेडी शो साराभाई वर्सेस साराभाई के शौक में हैं. फैंस भी उनके निधन पर अपनी संवेदानाएंव व्यक्त कर रहे हैं| दूसरे सीजन में रोशेश की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय का मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। वैभवी की हिमाचल प्रदेश में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई. वह 32 साल की थीं. उनका परिवार जो चंडीगढ़ में है|

बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस अपने मंगेतर के साथ कार ट्रैवल कर रहीं थी। वो तीर्थन घाटी में घूमने जा रही थीं, लेकिन अचानकर टर्न पर गाड़ी ने कंट्रोल खो दिया और कार खाई में जा गिरी। इस हादसे में वैभवी की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उनके मंगेतर की हालत स्थिर बनी हुई है। वैभवी उपाध्याय ‘सीआईडी’ और ‘अदालत’ जैसे कई शो का हिस्सा रह चुकी हैं, वैभवी उपाध्याय के निधन से पूरी इंडस्ट्री शौक में हैं, फैंस भी उनके निधन पर अपनी संवेदानाएंव व्यक्त कर रहे हैं|

वैभवी के निधन की पुष्टि वैभवी के साथ साराभाई टेक 2 में काम कर चुके एक्टर-निर्माता जेडी मजेठिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर की है, उन्होंने लिखा, “ लाइफ बहुत अनप्रिडिक्टेबल है, एक बहुत अच्छी एक्ट्रेस , डियर फ्रेंड वैभवी उपाध्याय, जिन्हें साराभाई वर्सेज साराभाई की “जैस्मीन” के रूप में जाना जाता है, वह नॉर्थ में एक दुर्घटना का शिकार हो गई, परिवार उसे कल सुबह लगभग 11 बजे अंतिम दर्शन के लिए मुंबई लाएग रेस्ट इन पीस वैभवी”|

वैभवी के निधन को लेकर उनके भाई से बात की | जेडी ने रोते हुए कहा, “यह अविश्वसनीय, दुखद और चौंकाने वाला है, उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है, जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है,” वहीं, वैभवी उपाध्याय ने अपने आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में हिमाचल की खूबसूरत लोकेशन से एक वीडियो शेयर किया था, इस वीडियो में उन्होंने नदी, पहाड़, बुद्धिस्ट मॉनेस्ट्री  देखी जा सकती है|

INDIAFIRST.ONLINE

 

Comments are closed.

Check Also

अमेरिका में बाल्टीमोर शहर में ब्रिज हादसा

अमेरिका में बाल्टीमोर शहर में ब्रिज हादसा अमेरिका में बाल्टीमोर शहर में ब्रिज हादसा शिप टक…