
इंडिया फर्स्ट ब्यूरो/भोपाल। ओम राउत की डायरेक्टेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ जून में रिलीज होनी है। उसके पहले इसका पोस्टर और टीजर आ चुका है और आज 9 मई को इसका ट्रेलर मुंबई में रिलीज होना है। उसके पहले इसके लॉन्च इवेंट में शामिल होने के लिए प्रभास और कृति सेनन हैदराबाद पहुंचे थे। फैन्स के लिए इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग AMB सिनेमा में रखी गई थी। अब मुंबई में इसके रिलीज से पहले ही लोगों ने सोशल मीडिया पर लीक कर दिया है, जिसके बाद चारों तरफ हंगामा मच गया है।
हैदराबाद में हुए ट्रेलर लॉन्च पर प्रभास के साथ-साथ कृति सेनन और डायरेक्टर ओम राउत ट्रेलर लॉन्च के लिए हैदराबाद पहुंचे थे। वहां इन्होंने फैन्स से मुलाकात की और अब हिंदी ट्रेलर के ग्रैंड इवेंट के लिए मुंबई आ गए जिसकी स्क्रीनिंग आज 9 मई को होनी है। इस बारे में कास्ट ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर भी अपडेट दिया है। indiafirst.online