अफगानिस्तान के अनाथ बच्चों को 21 साल तक मिल सकता है सहारा, जानिए सोशल वर्कर ने क्या की घोषणा

मध्य प्रदेश के उज्जैन से बड़ी खबर है. अफगानिस्तान के पीड़ित बच्चों के लिए नागदा के रहने वाले समाजसेवी मनोज राठी ने घोषणा की है कि वे तालिबान छोड़कर आए अफगानी नागरिक और हिन्दुस्तानियों के अनाथ बच्चों की 21 साल तक पूरी परवरिश करेंगे. राठी का कहना है कि तालिबानियों के आंतक की वजह से कई हिंदू-सिख परिवार बर्बाद हो गए, बेघर हो गए, कई बच्चों के माता-पिता उनसे बिछड़ गए हैं. अगर ऐसे में बच्चे हिन्दुस्तान आते हैं तो उनके रहने-खाने और पढ़ाई का खर्च मोहन श्री फाउंडेशन उठाने को तैयार है.

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…