काबुल में मिलिट्री अस्पताल के पास धमाका, 19 की मौत, 50 घायल

इंडिया फ़र्स्ट ।

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में धमाके और गोली चलने की ख़बर मिली है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक हमले में 19 लोगों के मारे जाने की ख़बर है, साथ ही 50 लोग घायल बताए जा रहे हैं. न्यूज़ एजंसी AFP से मिली जानकारी के मुताबिक काबुल शहर के सरदार मोहम्मद दाऊद खान मिलिट्री अस्पताल के पास मंगलवार को दो धमाके हुए और उसके बाद गोली चलने की आवाज भी सुनाई दी है. घटनास्थल के आस-पास रहने वाले लोगों के द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में धमाके के बाद धुंआ देखा जा सकता है.

घटना को लेकर तालिबान के उप प्रवक्ता बिलाल करीमी ने एसोसिएटेड प्रेस (एपी) को बताया कि काबुल में सरदार मोहम्मद दाऊद खान सैन्य अस्पताल के बाहर नागरिकों को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया. उन्होंने घटनास्थल पर एक और विस्फोट होने की भी पुष्टि नहीं की. साथ ही इस घटना की किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी भी नहीं ली है.

इससे पूर्व अफगान शहर कुंदुज में एक शिया मस्जिद में उपासकों पर आत्मघाती बम हमले में कम से कम 55 लोगों की मौत हो गई थी. आपको बताते चलें कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने जगह-जगह कई हमले किए हैं. 2017 में इसी तरह के एक हमले में 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं.

indiafirst.online

 

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…