एशिया कप में आज अफगानिस्तान Vs श्रीलंका

इंडिया फर्स्ट। लाहौर।

अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच आज एशिया कप का छठा मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत भारतीय टाइमिंग के मुताबिक दोपहर 3:00 बजे से होगी। टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा।

ग्रुप बी में सुपर-4 की रेस रोमांचक हो गई है। बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराकर सुपर-4 में क्वालिफाई कर लिया, अब ग्रुप-बी में एक ही टीम की जगह बची है। इसके लिए श्रीलंका और अफगानिस्तान में जंग होगी।

श्रीलंका का एशिया कप में यह दूसरा मैच है, उसने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया था। वहीं अफगानिस्तान की टीम अपने पहले मैच में बांग्लादेश से हार गई थी।

श्रीलंका के पास लगातार 12वां वनडे जीतने का मौका

अगर श्रीलंका यह मैच जीतता है तो उसकी अफगानिस्तान पर लगातार तीसरी वनडे जीत होगी। दोनों टीमें वनडे फॉर्मेट में इसी साल जून में आमने-सामने हुई थी, तीन मैचों की वनडे सीरीज में श्रीलंका को 2-1 से जीत मिली थी।

श्रीलंका ने अपने पिछले 11 वनडे मैच जीते हैं। अगर श्रीलंका यह मैच जीतता है तो उसकी लगातार 12 जीत होगी। वहीं अफगानिस्तान को उसके आखिरी पांच वनडे मैचों में हार मिली है।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…