#HAMAS CHIEF ASKS HELP FROM PAKISTAN । इज़रायल से मार खाकर क्या अपने आका को पुकारने लगा हमास ?

इंडिया फर्स्ट। इंटरनेशनल डेस्क।

इजरायल से बुरी तरह पिट रहे हमास ने अब इस्लामिक आतंक के चच्चा, पाकिस्तान से मदद की गुहार लगाई है। हमास के पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिये ने कहा है कि अगर पाकिस्तान इजरायल को चेतावनी देगा तभी गाजा में क्रूर अपराध बंद होंगे.
बड़ा सवाल ये कि आखिर पाकिस्तान और हमास का गठजोड़ किस और इशारा कर रहा है।
आटे दाल को मोहताज़, पाकिस्तान का चने के झाड़ पर चढ़ाते हुए, इस्माइल हानिये ने पाकिस्तान को बहादुर देश बताया और कहा कि पाकिस्तान से इजरायल डरता है.
पाकिस्तान को बलि का बकरा बनाने की जुगत में हानिये ने पाकिस्तान को ‘मुजाहिदीन की धरती’ बताया .
दरअसल, पाकिस्तान ने आज तक इजरायल के अस्तित्व को स्वीकार नही किया । यही नही पाकिस्तान, फिलिस्तीन को भी पहले मदद पहुंचाता रहा है। सवाल ये भी कि – क्या पाकिस्तान ने ही, हमास के लड़ाको को ट्रेन्ड किया है। क्या पूरे विश्व में आतंकियों की सप्लाई करने वाला पाकिस्तान ही, हमास को सपोर्ट कर रहा है।

पाकिस्तान, हमास चीफ की इस अपील का क्या जवाब देगा ये तो देखना दिलचस्प होगा ही लेकिन हमास चीफ की इस अपील से एक बार फिर साफ हो गया है कि इस्लामिक आतंक और आतंकियों का एक बड़ा अड्डा अगर कही है तो वो पाकिस्तान में ही है। भारत भी पाकिस्तान और हमास के इस सिंडीकेट पर, नज़र बनाये हुए है। हालाकि चीन की गोद में बैठे पाकिस्तान को अमेरिका से पंगा लेना भारी भी पड़ सकता है।
इंडिया फर्स्ट। मिशन फॉर द नेशन। indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…