
इंडिया फर्स्ट। यूक्रेन । जंग में रूस का सामना करने के लिए जर्मनी अपने 14 एडवांसड ‘लेपर्ड-2’ टैंक तो अमेरिका 31 ‘अब्राम टैंक्स’ यूक्रेन को देगा। टैंक्स की मांग पूरी होने के बाद जेलेंस्की ने कहा कि जीत की तरफ यह हमारा एक महत्वपूर्ण कदम है।
हालांकि ये बैटल टैंक मिलने के बाद भी यूक्रेन की और हथियार हासिल करने की चाहत खत्म नहीं होने वाली है। यूक्रेन का कहना है कि बैटल टैंक्स मिलने के बाद अब उसे फाइटर जेट्स भी चाहिए।
indiafirst.online