
इंडिया फर्स्ट ब्यूरो।
शराब पीने को मना किया था, किन्नर पर FIR
आगरा से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक किन्नर की गंदी हरकत ने राहगीरों को शर्मसार कर दिया. महिला बमुश्किल वहां से गुजरी. काफी देर बाद जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तो काफी मशक्कत के बाद किन्नर पर पुलिस ने काबू पाया.शाम करीब 5 बजे ट्रैफिक पुलिस कर्मी ड्यूटी कर रहा था. तभी अचानक एक किन्नर ने हंगामा खड़ा कर दिया. इसी बीच किन्नर और ट्रैफिक कर्मी के बीच मुंह बहस हो गई. इसी दौरान दोनों के बीच हाथापाई हो गई.
किन्नर ने उतार कपडे, किया हंगामा
कॉन्स्टेबल का नाम प्रभात कुमार है। एफआईआर के अनुसार सिपाही प्रभात कुमार का कहना है कि टेढ़ी बगिया चौराहे के पास दो व्यक्ति और एक किन्नर शराब पी रहे थे। जब उन्हें शराब पीने से रोका गया, तो उन्होंने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की व उसकी वर्दी फाड़ दी।
पुलिस कर्मी द्वारा मारे गए थप्पड़ से किन्नर अपना आपा खो बैठा और उसने बीच चौराहे पर अपने कपडे उतार दिया और नग्न अवस्था में हंगामा शुरू कर दिया. किन्नर की इस हरकत को देख वहां से गुजरने वाले लोगों को शर्मसार कर दिया. इतना ही नहीं महिला और बच्चे बमुश्किल वहां से निकल पाए. indiafirst.online