सोनारी एयरपोर्ट जमशेदपुर से हवाई यात्रा हुई शुरू

इंडिया फर्स्ट। जमशेदपुर। 13 साल बाद जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से आज पहली उड़ान शुरू हुई। यह उड़ान कोलकाता के लिए थी, जिसे सीएम हेमंत सोरेन ने रवाना किया। इस दौरान केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, जनरल वीके सिंह वर्चुअली मौजूद थे। वहीं सीएम हेमंत सोरेन के साथ मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, टाटा स्टील के पदाधिकारी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हवाई यातायात के क्षेत्र में जमशेदपुर से एक नयी पहल की जा रही है। धन्यवाद नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को, जिनसे इस संबंध में कई बार चलते-चलते बात हुई। आज उसी चलते-चलते हुए बात को हकीकत में बदलते देख रहे हैं। इस मौके पर कुछ पुरानी बातों को याद दिलाना चाहूंगा। अतीत से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। आज जो सफल हुआ है, उसकी पहल पहले भी हुई है, लेकिन वह किसी कारण से सफल नहीं हो पाया।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…