अमिताभ बच्चन- अभिषेक संग पोज, फैमिली फोटो वायरल

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। इस फैमिली फोटो में अमिताभ बच्चन, पत्नी जया बच्चन, बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या, बेटी श्वेता और उनके बच्चों संग सोफा पर बैठे नजर आ रहे हैं. सभी ने खूबसूरत एथनिक आउटफिट पहने हुए हैं. सभी कैमरा के लिए स्माइल कर रहे हैं।

  • अमिताभ ने शेयर की फैमिली फोटो
  • फोटो में ऐश्वर्या को देख फैंस खुश

अमिताभ बच्चन और उनका परिवार फिल्म इंडस्ट्री के सबसे चर्चित लोगों में से है. बच्चन परिवार को साथ देखने का मौका फैंस को कम ही मिलता है. ऐसे में जब मौका मिले, तो यह खास भी होता है. दिवाली के मौके पर अमिताभ बच्चन और उनका परिवार एक बार फिर साथ आया. अमिताभ ने परिवार संग एक परफेक्ट फैमिली फोटो शेयर की है.

इस फैमिली फोटो में अमिताभ बच्चन, पत्नी जया बच्चन, बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या, बेटी श्वेता और उनके बच्चों संग सोफा पर बैठे नजर आ रहे हैं. सभी ने खूबसूरत एथनिक आउटफिट पहने हुए हैं. सभी कैमरा के लिए स्माइल कर रहे हैं. अमिताभ ने फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘परिवार प्रार्थना करता है और साथ में सेलिब्रेट करता है. इस पावन अवसर पर, शुभकामनाएं. दीपावली मंगलमय हो.’

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…