
इंडिया फर्स्ट। मुंबई बॉलीवुड
अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘थैंक गॉड’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ। इसे देखने के बाद यूपी के रहने वाले वकील हिमांशु श्रीवास्तव ने जौनपुर कोर्ट में फिल्म की स्टार कास्ट और डायरेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने ‘थैंक गॉड’ के डायरेक्टर इंद्र कुमार,एक्टर अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा पर लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। सभी पर आरोप है कि इनकी फिल्म के ट्रेलर में चित्रगुप्त महाराज और मृत्यु के देवता यमराज का मजाक उड़ाते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। बहरहाल, फिल्म इस विवाद में पड़ते ही चर्चा में आ गई और अब फैंस इससे जुड़ी हर जानकारी लेना चाहते हैं।
indiafirst.online