पंजाब में बढ़ती उथल-पुथल के बीच अमरिंदर सिंह की ताबड़तोड़ मुलाकातों का दौर लगातार जारी,

इंडिया फर्स्‍ट ब्‍यूरों। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बीते दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाताक की थी. बताया जा रहा है कि उन्होंने किसनों के हित में उनसे बातचीत की थी.

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह  ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की. यह मुलाताक अमित शाह के साथ बातचीत के ठीक एक दिन बाद हुई. उनकी इस मुलाताक ने एक बार फिर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. आज ही मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी  भी नवजोत सिंह सिद्धू  से मुलाकात करेंगे.

अमरिंदर सिंह ने हाल ही में कांग्रेस नेताओं के एक वर्ग द्वारा महीनों तक अपमान का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा कि शाह से कृषि कानूनों के बारे में बात की, जिसके कारण बड़े पैमाने पर किसानों का विरोध हुआ. हालांकि, माना यह भी जा रहा है कि वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

read more:गोरखपुर घटना के बाद CM योगी के निर्देश- UP के सभी दागी पुलिसकर्मियों की जांच कर बर्खास्त करें

विधानसभा चुनावों से पहले पंजाब में उथल-पुथल

वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू  के अचानक इस्तीफे के बाद राज्य कांग्रेस प्रमुख के रूप में पार्टी को ताजा उथल-पुथल में डाल दिया. पंजाब में विधानसभा चुनावों से पहले गंभीर माहौल बना हुआ है. हालांकि, अमरिंदर सिंह के वफादारों को पंजाब में हाल ही में घोषित कैबिनेट में भी शामिल किया गया है, जिसकी अध्यक्षता चरणजीत सिंह चन्नी ने की थी, जिन्होंने सिंह के बाहर निकलने के बाद पदभार संभाला था.

खबर ये भी आ रही है कि पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी  आज दोपहर नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाताक करेंगे. सिद्धू कथित तौर पर नए मंत्रिमंडल से नाखुश थे और बढ़ते मतभेदों पर इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “मुख्यमंत्री ने मुझे बातचीत के लिए आमंत्रित किया है… आज दोपहर 3:00 बजे पंजाब भवन, चंडीगढ़ पहुंचकर जवाब देंगे, किसी भी चर्चा के लिए उनका स्वागत है.indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…