अजित गुट का दावा- मीटिंग में 35 NCP विधायक मौजूद

इंडिया फर्स्ट। मुंबई।

NCP शरद पवार की या अजित पवार की? शरद और अजित दोनों ने ही अपना दावा पेश करने के लिए बुधवार को मुंबई में मीटिंग बुलाई है। अजित गुट का दावा है कि NCP के 35 विधायक बैठक में मौजूद है। शरद पवार वाई बी चह्वाण सेंटर में मीटिंग कर रहे हैं। यहां 7 विधायकों के पहुंचने की खबर है।

अजित गुट की बैठक बांद्रा के भुजबल नॉलेज सिटी के MET सेंटर में जारी है। यहां छगन भुजबल ने कहा, ‘हमारे पास 40 विधायक हैं। कई विधायक ट्रैफिक में फंसे हैं। कुछ विदेश में हैं, लेकिन उनके एफिडेविट हमारे पास हैं। लोग कह रहे हैं कि दल बदल कानून लागू होगा। कार्रवाई होगी, सब कुछ विचार करने के बाद ही ये फैसला लिया गया है।’ पार्टी ऑफिस में कार्यकर्ताओं से एफिडेविट भराया गया।

इन विधायकों के समर्थन का दावा: अजित पवार, छगन भुजबल, हसन मुश्रीफ, नरहरि झिरवाल, दिलीप मोहिते, अनिल पाटिल, माणिकराव कोकाटे, दिलीप वाल्से पाटिल, अदिति तटकरे, राजेश पाटिल, धनंजय मुंडे, धर्मराव अत्राम, अन्ना बंसोड़, नीलेश लंके, इंद्रनील नाइक, सुनील शेलके, दत्तात्रय भरणे, संजय बंसोड़, संग्राम जगताप, दिलीप होना, सुनील टिंगरे, सुनील शेलके, बालासाहेब अजाबे, दीपक चव्हाण, यशवंत माने, नितिन पवार, शेखर निकम, संजय शिंदे, राजू। विधान परिषद सदस्य: अमोल मिटकारी, रामराजे निंबालकर, अनिकेत तटकरे, विक्रम काले।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…