अजित पवार ने डिप्टी CM पद की शपथ ली

इंडिया फर्स्ट । महाराष्ट्र।

महाराष्ट्र में रविवार को एक बड़ा राजनीतिक उलटफेर हुआ। शरद पवार के भतीजे और विपक्ष के नेता अजित पवार महाराष्ट्र की सरकार में शामिल होने की खबर है। वे अपने कुछ समर्थक विधायकों के साथ राजभवन पहुंच चुके हैं। यहां मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस मौजूद हैं।

अजित पवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सरकार में डिप्टी CM बनाया जाएगा और वित्त मंत्रालय सौंपा जा सकता है।NCP के 9 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। इनमें पवार के अलावा छगन भुजबल, धनंजय मुंडे, अनिल पाटिल, दिलीप वलसे पाटिल, धर्मराव अत्राम, सुनील वलसाड, अदिति तटकरे और हसन मुश्रीफ शामिल हैं।

अजित पवार के साथ राजभवन गए कुछ विधायक, पटना में विपक्षी एकता बैठक में मंच साझा करने और राहुल गांधी के साथ सहयोग करने के शरद पवार के एकतरफा फैसले से नाराज थे।

indiafirst.online

 

Comments are closed.

Check Also

JeetCity Gambling enterprise Comment To six,500 Incentive, 180 FS

Posts Jeetcity bonus code | Higher video game to try out JeetCity Casino Put & Detachm…