अखिलेश ने की जातीय जनगणना की मांग

इंडिया फर्स्ट। लखनऊ। यूपी विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत सोमवार को हंगामेदार हुई। सत्र शुरू होते ही सपा विधायकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। शिवपाल यादव की अगुवाई में विधायक परिसर में हाय-हाय के नारे लगाते हुए धरने पर बैठ गए। इस दौरान विधायकों की पुलिस और मार्शलों से नोकझोंक भी हुई। इसके थोड़ी देर बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने अभिभाषण शुरू किया।

सपा और RLD विधायकों ने ‘राज्यपाल वापस जाओ’ के नारे लगाए हुए वेल पर आ गए। इसी हंगामे के बीच राज्यपाल अपना अभिभाषण पढ़ती रहीं। हंगामे के बीच राज्यपाल ने 1 घंटा 1 मिनट का अभिभाषण पूरा किया। फिर वो विधानसभा से निकल गईं। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने परिषद की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…