
अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाई जाएगी. एक्टर अपने फैंस को यह खुशखबरी देने के लिए सोशल मीडिया पर आए. इससे पहले, यह फिल्म 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को रंजीत एम तिवारी ने निर्देशित किया है, जिसमें अक्षय के अलावा लारा दत्ता, वाणी कपूर और हुमा कुरैशी ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं. एक्टर ने अपनी पोस्ट में बताया कि फिल्म ‘बेल बॉटम’ 16 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है.
मेकर्स ने आज 12 सितंबर को ओटीटी पर इसके रिलीज का ऐलान किया है. अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, ‘डेट आप याद रखना, मिशन हम याद दिला देंगे. बेलबॉटम अमेजन प्राइम पर 16 सितंबर को रिलीज हो रही है.’
फिल्म ‘बेल बॉटम’ दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. खास बात यह है कि इसे लद्दाख में दुनिया के सबसे ऊंचे मोबाइल थिएटर में भी दिखाया गया है. इस खास स्क्रीनिंग के बारे में अपने इमोशंस शेयर करते हुए, अक्षय ने थिएटर की तस्वीर शेयर की और ट्विटर में लिखा, ‘मेरा दिल यह सोचकर गर्व से भर जाता है कि ‘बेल बॉटम’ को लद्दाख के लेह में दुनिया के सबसे ऊंचे मोबाइल थिएटर में दिखाया गया था. 11562 फुट की ऊंचाई पर, थिएटर -28 डिग्री सेल्सियस पर काम कर सकता है. क्या शानदार अचीवमेंट है.’
‘बेल बॉटम’ 80 के दशक को दिखाती एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है. यह फिल्म प्लेन हाइजैक की घटना पर बनी है, जिसने उस समय भारत को हिलाकर रख दिया था. फिल्म में अक्षय ने एक रॉ एजेंट का रोल निभाया है, वहीं लारा दत्ता पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में हैं. फिल्म में अक्षय की पत्नी का रोल वाणी कपूर ने निभाया है.