Bollywood Update : Akshay Kumar की सूर्यवंशी Box Office पर कर सकती है इतने करोड़ की ओपनिंग कमाई

इंडिया फ़र्स्ट । Box Office Prediction: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी 5 नवम्बर को रिलीज होने के लिए तैयार है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ लीड रोल में है. फिल्म को लेकर मेकर्स ने काफी लंबा इंतजार किया है. कोरोना के चलते सूर्यवंशी 2 साल तक रिलीज नहीं हो पाई है, जिसके कारण सूर्यवंशी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर काफी उम्मीदें जताई जा रही हैं.

 

रोहित शेट्टी सूर्यवंशी को एकसाथ वर्ल्डवाइल्ड तौर पर करीब 5200 स्क्रीन्स पर रिलीज करने जा रहे हैं. फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सूर्यवंशी के ओपनिंग डे कलेक्शन को लेकर काफी उम्मीद जताई है. उनका मानना है कि रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 30-35 करोड़ के आसपास कमाई कर सकती है. उनके अनुसार सूर्यवंशी को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी सिर्फ भारत में 4000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने जा रही है, जबकि विदेशों में फिल्म को 1250 स्क्रीन्स मिले हैं. बता दें कि रोहित शेट्टी की ये फिल्म सिंघम की सीरिज मूवी है. जहां सिंघम और सिंघम रिटर्न में अक्षय देवगन नजर आए थे, वहीं फिल्म सीरीज के थर्ड पार्ट सिंबा में रणवीर सिंह दबंग पुलिस का किरदार निभाते दिखे थे.

 

सूर्यवंशी में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म में अक्षय वीर सूर्यवंशी नाम के पुलिस ऑफिसर का रोल निभाते नजर आएंगे. रोहित की सूर्यवंशी में अक्षय कुमार मुंबई में भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी को साफ करते दिखेंगे. फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह भी कैमियो करते दिखेंगे.indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

Как зарабатывают на твиче: инструкция для начинающих1

Share on: WhatsApp …