अक्षय कुमार ने की हुमा कुरैशी की तारीफ, 7 दिन बाद रिलीज होगी बेल बॉटम

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो।अक्षय कुमारअक्षय कुमार ने हुमा कुरैशी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे भांगड़ा कर रही हैं. वीडियो में पीछे से आकर अक्षय हुमा को चिढ़ाते हुए भी दिख. अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में हुमा की तारीफों के पुल बांधे हैं.
  • 19 अगस्त को रिलीज होगी बेल बॉटम
  • इंदिरा गांधी के रोल में दिखेंगी लारा दत्ता
  • अक्षय ने की हुमा कुरैशी की तारीफ 
अक्षय कुमार ने की हुमा कुरैशी की तारीफ
अक्षय कुमार ने हुमा कुरैशी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे भांगड़ा कर रही हैं. वीडियो में पीछे से आकर अक्षय हुमा को चिढ़ाते हुए भी दिखे. अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा- पूरी तरह से क्रेजी, दिल से प्यारी और शानदार एक्टर. हुमा कुरैशी की फिल्मोग्राफी मेरे मुकाबले छोटी है लेकिन उनकी एक्टिंग में ताकत कहीं ज्यादा है. बेल बॉटम में हुमा की पावर पैक्ड परफॉर्मेंस जरूर देखें. 7 दिन बाद रिलीज हो रही बेल बॉटम.फिल्म बेल बॉटम में अक्षय कुमार, हुमा कुरैशी के अलावा वाणी कपूर, लारा दत्ता, अनिरुद्ध दवे लीड रोल में नजर आएंगे. इस स्पाई थ्रिलर का डायरेक्शन रंजीत एम तिवारी ने किया है. इसे 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.बेल बॉटम का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. बेल बॉटम में अक्षय कुमार का लुक सभी को इंप्रेस कर रहा है. अक्षय कुमार के अलावा इंदिरा गांधी के रोल में लारा दत्ता का ट्रांसफॉर्मेशन कमाल का है. मेकअप आर्टिस्ट की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. साथ ही उसे नेशनल अवॉर्ड देने की मांग कर रहे हैं.

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…