आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने जोधपुर में लिया जंगल सफारी का मजा, वायरल हुआ Video

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जोधपुर ट्रिप की तस्लीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. रणबीर कपूर के बर्थडे के मौके पर ये कपल जोधपुर पहुंचा, जहां बर्थडे सेलिब्रेशन के साथ-साथ दोनों सितारों ने जंगल सफारी का आनंद उठाया. रणबीर कपूर और आलिया भट्टी की वायरल होती तस्वीरें और वीडियो जोधपुर के नजदीक जवाई का है. आलिया और रणबीर के इस वीडियो को फैन पेज द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों एक ही जीप पर सवार होकर जंगल सफारी का आनंद उठा रहे हैं. इस दौरान दोनों की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी भी मौजूद थे.

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जोधपुर के नजदीक सुजान जवाई कैंप में ठहरे हुए थे. यहां दोनों ने जंगल सफारी के बीच लग्जरी अनुभव लिया. ये कपल रणबीर कपूर के 39वें बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए यहां पहुंचा था. जोधपुर से जाते समय कई फैन्स ने रणबीर और आलिया भट्ट के साथ तस्वीर खींचाई. जोधपुर एयरपोर्ट पर रणबीर कपूर ने रिपोर्टस से बातचीत में कहा, राजस्थान बहुत सुंदर है. और अब वो यहां समय-समय पर आते रहेंगे. इससे पहले आलिया और रणबीर ने अपने परिजनों संग रणथंभौर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पहुंचे थे.

बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के जोधपुर पहुंचने के बाद दोनों की शादी की खबरें चर्चा का केंद्र बनी थीं. हालांकि दोनों के परिवार वालों ने इस पर कोई बात नहीं की है. रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पार ‘एनिमल’ ‘शमशेरा’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी फिल्में हैं. आखिरी बार वो संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ में नजर आए थे. वहीं, आलिया भट्ट इन दिनों ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग में बिजी चल रही हैं.

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…