अमित शाह बोले- छत्तीसगढ़ में तीन दिवाली मनेगी

इंडिया फर्स्ट। जगदलपुर।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बोले पूरे देश में एक दिवाली मनेगी, लेकिन छत्तीसगढ़ में 3 दिवाली मनेगी। पहली दिवाली, दिवाली के दिन, दूसरी जब 3 दिसंबर को भाजपा की सरकार बनेगी और तीसरी जब जनवरी में अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर होगा, तब उनके ननिहाल में दिवाली मनेगी।

शाह ने कहा भूपेश बघेल यहां आकर झूठ कह कर गए कि नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण किया जा रह है। मैं आज यहां कह रहा हूं नगरनार स्टील प्लांट का कोई निजीकरण नहीं होना है। इस पर सिर्फ हमारे बस्तर के लोगों का अधिकार है और किसी का अधिकार नहीं है।

अ​मित शाह के भाषण की बड़ी बातें बस्तर को नक्सल समस्या से मुक्त कर देंगे

मोदी सरकार के 9 सालों में नक्सल घटनाओं में कमी आई। प्रभावित जिलों में 62 प्रतिशत की कमी आई है।

भूपेश सरकार ने शराब की दुकान खोली और दो हजार करोड़ का घोटाला किया। गौठान में 13 सौ करोड़ का घोटाला​ किया। पीडीएस में 6 सौ करोड़ का घोटाला। सट्टा ऐप में 5 हजार करोड़ का घोटाला किया। गाय के गोबर में 13 सौ करोड़ खा जाए ऐसा आदमी पहली बार देखा।

भाजपा की सरकार आएगी तो आदिवासियों का पैसा खाने वाले भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम करेंगे।

छत्तीसगढ़ की सरकार को युवाओं की चिंता नहीं है यहां सड़कों पर युवाओं को निर्वस्त्र होकर दौड़ना पड़ा था।

11 लाख गरीबों का आवास देने का काम भाजपा ने किया। 38 लाख किसानों को हर साल 6 हजार भेजने का काम किया।

पुलिस मरती है तो भी आदिवासी मरता है, नक्सली मरता है तो भी आदिवासी मरता है। इन्हें बचाना है।

हम जब सरकार में थे तब पीडीएस लेकर आए, तेंदू पत्ता का बोनस शुरू किया, चावल खरीदना शुरू किया, बस्तर को खुशहाल करने का काम किया।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…