
इंडिया फर्स्ट – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर से बिहार दौरे पर आ रहे हैं। बीते 4 माह में शाह का यह तीसरा बिहार दौरा होगा। फरवरी की 22 तारीख को वो पटना के ज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। ज्ञान भवन में किसान नेता सहजानंद सरस्वती की जयंती को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता के तौर पर अमित शाह को बुलाया जा रहा है। शाह इससे पहले सीमांचल के किशनगंज और पूर्णिया में 23 और 24 सितंबर 2022 को आए थे। ठीक 20 दिन बाद 12 अक्टूबर को जेपी की जयंती के मौके पर छपरा के सिताबदियारा पहुंचे थे।अब एक बार फिर केंद्रीय गृहमंत्री 22 फरवरी 2023 को पटना पहुंच रहे हैं। माना जा रहा है कि अमित शाह का यह दौरा राजनीतिक रूप से काफी व्यापक होगा। शाह इस मंच से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हुंकार भरेंगे।
INDIAFIRST.ONLINE