
इंडिया फर्स्ट न्यूज़। इम्फाल। गृहमंत्री अमित शाह आज से 3 दिन के दौरे पर मणिपुर जा रहे हैं। यहां वे 1 जून तक रुकेंगे और कूकी-मैतेई समुदाय के संगठनों से मिलेंगे। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय गुरुवार से और सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे शनिवार से संकटग्रस्त मणिपुर का दौरा कर रहे हैं।
इंफाल के उरीपोक इलाके में रविवार को उपद्रवियों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ की, फिर उनमें आग लगा दी। उग्रवादियों और सुरक्षाबलों के बीच अलग-अलग झड़पों में एक पुलिसवाले समेत पांच लोगों की मौत हो गई।12 लोग घायल हुए। अब तक राज्य में हिंसा के चलते करीब 80 लोगों की जान गई है।
indiafirst.online