NCB दफ्तर से निकलीं एक्ट्रेस Ananya Panday, 4 घंटे तक चली पूछताछ

इंडिया फ़र्स्ट ।

आर्यन खान संग अनन्या की चैट सामने आने के बाद एक्ट्रेस से एनसीबी ने पूछताछ की. पहले दिन की पूछताछ के बाद एनसीबी को कई अहम सबूत मिले, जिसके बाद दूसरे दिन भी अनन्या का एनसीबी ने पूछताछ के लिया बुलाया था. अनन्या अपने पिता चंकी पांडे के साथ यहां आई थीं.

एक्टर अरमान कोहली के फ्रेंड बाबूभाई कांचवाला की मानें तो चंकी पांडे इस समय एनसीबी ऑफिशियल समीर वानखेड़े के केबिन के बाहर बैठे रहे वहीं दूसरी तरफ अनन्या पांडे से अंदर पूछताछ की .

 

NCB के अनन्या से पूछे ये अहम सवाल: 
  1. चैट से साफ हो रहा है कि आप दोनों के बीच ड्रग्स के खरीदने के बारे में बात को रही है. कितनी बार आपने ये बात की है?
  2. चैट में जिन ड्रग्स की बात हुई है वो आपको किसने सप्लाई किए?
  3. क्या आपने किसी पेडलर से इसे डायरेक्ट खरीदा था?
  4. जब भी ड्रग खरीदा गया उसकी मात्रा कितनी थी?
  5. आर्यन के साथ आप कबसे ड्रग्स कंज्यूम रही हैं?
  6. आपके साथ और किसने ड्रग्स कंज्यूम किए हैं?
  7. पेडलर को ड्रग्स के लिए पेमेंट किस तरह की जाती थी?
  8. इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट ट्रांसफर, वॉलेट या कैश, किस तरह पेडलर को पे किया जा रहा था?
  9. आप अपने सप्लायर या पेडलर से किस लोकेशन पर मिली थीं?
  10. ड्रग्स खरीदने में जिन सप्लायर या दोस्त ने मदद की उनका नाम बताएं.
एनसीबी के हाथ लगी अनन्या की चैट्स

अनन्या पांडे से जुड़ी तीन चैट्स सबसे ज्यादा अ‍हम हैं. 2018 से 2019 के बीच ये चैट्स गांजा को लेकर हुई हैं. अनन्या के दोनों फोन एनसीबी ने सीज कर दिए हैं. उन पर सवालों की बौछार जब हुई तो अनन्या काफी कन्फयूज नजर आईं. उन्होंने कई सवालों को ये कहकर टाला कि उन्हें ठीक से याद नहीं है.

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

उत्तरप्रदेश के बरेली जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है। जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

इंडिया फर्स्ट न्यूज़| उत्तरप्रदेश के बरेली जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है। जिसे जानकर आप भी…