Jabalpur : नाराज कर्मचारी आज करेंगे कृषि विश्‍वविद्यालय में तालाबंदी

इंडिया फर्स्ट। जबलपुर।

जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के जबलपुर समेत टीकमगढ़, वारासिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा समेत सभी कृषि महाविद्यालयों के कर्मचारियों ने एरियर्स न देने के विरोध में आंदोलन शुरू कर दिया है। इसके खिलाफ अब बड़ी संख्या में कर्मचारी बुधवार से विश्वविद्यालय में तालाबंदी आंदोलन करेंगे, जिसमें सभी कालेज, कार्यालय और प्रशासनिक भवन में तालाबंदी की जाएगी। इसकी सूचना हमने प्रशासन को एक सप्ताह पहले ही दे दी थी, उन्होंने अब तक हमारी मांगों और आंदोलन, दोनों को लेकर कोई जवाब नहीं दिया है। यह बात केंद्रीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष निखिल द्धिवेदी ने प्रेसवार्ता से कही।

कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ने प्रेसवार्ता के दौरान विवि प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि प्रोफेसरों को एरियर्स देने के लिए 75 फीसदी फंड आइसीएआर और 25 फीसदी राज्य शासन को देना था, लेकिन राज्य शासन का फंंड दिए बिना ही विवि प्रशासन ने प्रोफेसराें को एरियर्स बांट दिया। उन्होंने कर्मचारी फंड से यह राशि बांटी।

INDIAFIRST.ONLINE

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…