Angry Shivraj . सरकार का मंत्रालय घेर दूँगा !!

सुनले सरकार… छोड़ेंगे नहीं….
भाजपा ने आदिवासियों को पट्टे दिए थे, अब काग्रेस सरकार आते ही रेंजर डेंजर बन गए हैं और कांग्रेस कह रही है हटा देंगे मिटा देंगे…. लेकिन सरकार सुनले… यह शिवराज कह रहा है…. आदिवासियों की जमीन को हाथ लगाया तो छोड़ेंगे नहीं…. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने यह हुंकार आदिवासियों के बीच भरी …..
दरअसल आबकारी नीति से प्रभावित सीहोर जिले के आदिवासी मंगलवार को भोपाल में धरना प्रदर्शन के लिए आए थे, यह धरना भाजपा ने आयोजित किया था, पहले आदिवासियों को धरना स्थल से चार किलोमीटर दूर रोकने पर तकरार हुई और उसके बाद शिवराज खुद आदिवासियों को लेने भदभदा पहुंच गए। धरना स्थल पर आदिवासियों को संबोधित करते हुए शिवराज ने कहा कि जुल्म की इंतहा हो गयी है, लेकिन इस लड़ाई में तुम्हारा मामा और समूची भाजपा तुम्हारे साथ खड़ी है। आदिवासियों के हक के लिए पूरी लड़ाई लड़ेंगे।
आदिवासियों ने दिया धरना
शिवराज बोले, हक की लड़ाई लड़ेंगे
जुल्म की इंतहा है, छोड़ेंगे नहीं
धरती, पानी, खदाने हवा आदिवासियों का भी

 

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…