
इंडिया फर्स्ट ब्यूरो।बड़वानी,सम्वाददाता विजय निकुम ।जिले में 9 पशु चलित इकाई वाहन सहित खरगोन एवम अलीराजपुर के वाहनों को पशुपालन मंत्री द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किया।
दरअसल केंद्र एवम राज्य सरकार द्वारा गौसेवा एवम बीमार पशुओं के उपचार के लिए पशु चलित इकाई की सौगात प्रदेश में 406 वाहनों से सेवा दी जाएगी।पशु चिकित्सालय में पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल,जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत सिंह पटेल द्वारा बड़वानी के 9 वाहनों,खरगोन के 6 वाहनों एवम अलीराजपुर के 6 वाहनों को हरी झंडी देकर रवाना किया गया।
वही गौ शाला एवम निराश्रित गौमाता, अन्य पशुओं का उपचार निशुल्क किया जायेगा वही पशु मालिको को हेल्प लाइन नंबर 1962 पर कॉल कर 150 रू का शुल्क देकर उपचार करवा सकेंगे।indiafirat.online