Varun Dhawan की भतीजी अंजिनी धवन ने करवाया फोटोशूट , देखिए VIRAL तस्वीरें

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो । वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन ने इंस्टाग्राम पर अपनी हालिया फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की है l इन तस्वीरों में उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर की ब्रालेट पहन रखी हैl साथ ही उन्होंने एक पजामा पहन रखा हैl इसके अलावा उन्होंने हाथों में गिफ्ट बैग ले रखा हैl उन्होंने कान में बहुत ही शानदार झुमके पहन रखे हैं l उन्होंने हल्का मेकअप कर रखा हैl अंजिनी दिलकश अंदाज में पोज देती हुई नजर आ रही है l उनके बाल खुले हुए हैl वह अलग-अलग स्टाइल में नजर आ रही हैंl तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने दिवाली की इमोजी शेयर की है ।

अंजिनी धवन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैl इस फोटो को अब तक करीब 10 हजार लोगों ने लाइक किया हैl वहीं इस पर कई लोग अलग-अलग प्रकार से प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैंl एक फैन ने गॉर्जियस लिखा हैl तो वहीं वक फैन ने स्टनिंग लिखा हैl वहीं एक फैन ने उफ्फ लिखा हुआ हैl अंजिनी धवन को इंस्टाग्राम पर काफी पसंद किया जाता है indiafirst.online

 

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…