
इंडिया फर्स्ट । भोपाल।
भोपाल की हुजूर विधानसभा से फायरब्रांड भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा( rameshwar sharma ) ने मदरसो को लेकर बड़ा बयान दे डाला है। भोपाल के कोलार इलाक़े में एक पुल का भूमिपूजन करने पहुंचे रामेश्वर शर्मा ने कहा कि भारत विरोधी मदरसे जहां भी होंगे उनका सर्वे भी होगा और वे तोड़े भी जायेंगे। ( देखिये वीडियो )
फायरब्रांड हिन्दूवादी नेता है रामेश्वर शर्मा
ये पहली बार नही है जब रामेश्वर शर्मा ने देश विरोधियों को आड़े हाथो लिया हो। इससे पहले भी वे फादर और चादर से सावधान रहना जैसे बयान देकर सुर्खियों में आ चुके है।
रामेश्वर शर्मा के मदरसो को लेकर दिये गया ये बयान असम में मदरसो में चल रही देश विरोधी गतिविधियों की जानकारी के बाद आया है। मप्र में भी बड़ी संख्या में मदरसे संचालित है। ऐसे में रामेश्वर शर्मा का ये बयान मज़हब विशेष की राजनीति करने वालों को भड़का सकता है। indiafirst.online