हर पायदान पर बेटियां कर रही हैं कमाल, सोने पर निशाना

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो।
मध्यप्रदेश राज्य तीरंदाजी अकादमी की महिला खिलाड़ियों ने 40वीं राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप के रिकर्व टीम इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया। इसके साथ ही मप्र के चैंपियनशिप में 2 स्वर्ण, 2 रजत और 3 कांस्य पदक सहित कुल 7 पदक हो गए हैं। खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने मध्यप्रदेश तीरंदाजी महिला टीम को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है। चैंपियनशिप का आयोजन जमेशदपुर में किया गया है।
अकादमी की तीरंदाज मौसम सिंह, विताशा ठाकुर, सोनिया ठाकुर और अमी राय की टीम ने फाइनल में झारखंड को 28-28 की बराबरी पर रोक दिया। मैच का परिणाम 10 अंकों के अधिक निशाने के आधार पर मध्यप्रदेश के पक्ष में रहा। इसके साथ ही मप्र टीम ने स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। इससे पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में मप्र की टीम ने एसपीएसबी की टीम को 6-0 से, क्वार्टर फाइनल में पंजाब को रोमांचक मुकाबले में 26-25 से और सेमीफाइनल में राजस्थान को 26-25 के अंतर से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया था। उल्लेखनीय है कि सहित सभी खिलाड़ी मप्र राज्य तीरंदाजी अकादमी, जबलपुर में मुख्य कोच श्री रिचपाल सलारिया के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत है। कोच श्री सलारिया के मार्गदर्शन में मप्र टीम चैंपियनशिप में भागीदारी कर रही है।

Comments are closed.

Check Also

हिटमैन रोहित ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने t-20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा ने तूफानी शतक बनाया. भारतीय कप्तान…