इंग्लिश प्रीमियर लीग में आर्सनल ने एस्टन विल्ला को 3-1 से हराया

इंडिया फ़र्स्ट ।

लंदन, 23 अक्टूबर आर्सनल ने इस सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में शुक्रवार को एस्टन विल्ला को 3-1 से हराया। आर्सनल ने शुरू से ही मैच में दबदबा बनाये रखा था और एक समय वह 3-0 से आगे था। जैकब रामसे ने 82वें मिनट में एस्टन विल्ला के लिये एकमात्र गोल करके हार का अंतर कम किया।

थॉमस पार्टी ने 23वें मिनट में आर्सनल की तरफ से पहला गोल किया जबकि पियरे एमरिक आबेमयांग ने मध्यांतर से ठीक पहले बढ़त दोगुनी कर दी। मिडफील्ड एमिली स्मिथ रोव ने 56वें मिनट में जवाबी हमले में तीसरा गोल दागा।

इस जीत से आर्सनल 14 अंकों के साथ नौवें स्थान पर पहुंच गया है।

indiafirst.online 

Comments are closed.

Check Also

हिटमैन रोहित ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने t-20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा ने तूफानी शतक बनाया. भारतीय कप्तान…