Arthur Road Jail Updates : आर्यन खान जल्द हो सकते हैं रिहा, जेल अधिकारी ने कहा रिहाई की प्रक्रिया जारी

इंडिया फ़र्स्ट ।

मुंबई ड्रग केस मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जमानत मिलने के बाद भी कागजात समय-सीमा के भीतर जेल अधिकारियों को नहीं मिलने की वजह से एक और रात मुंबई की आर्थर रोड जेल में बितानी पड़ी।

हालांकि, अब उम्मीद है कि अब से कुछ देर में आर्यन खान जेल से बाहर निकल जाएंगे। आज सुबह-सुबह करीब 5.30 बजे कोर्ट का आदेश प्राप्त करने के लिए ऑर्थर रोड जेल का बेल बॉक्स सुबह 5.30 बजे खोला गया। अब उम्मीद की जा रही है कि जेल की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद करीब सुबह दस बजे तक आर्यन खान रिहा हो सकते हैं।

बेटे आर्यन खान की रिहाई से पहले अभिनेता शाहरुख खान बांद्रा स्थित अपने मन्नत बंगले से मुंबई की आर्थर रोड जेल के लिए रवाना हुए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मन्नत से शाहरुख खान का काफिला जेल के लिए निकला है, जिसमें तीन एसयूवी शामिल हैं।

जेल के एक सूत्र ने बताया कि कारागार के बाहर ‘बेल ऑर्डर बॉक्स’ को शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे खोला गया और अधिकारियों ने जमानत के छह से सात आदेश लिए। इनमें आर्यन खान से संबंधित आदेश भी था। वह एक घंटे के भीतर जेल से बाहर आ सकते हैं।

 

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल गिरफ्तार:₹538 करोड़ के बैंक धोखाधड़ी मामले में ED का एक्शन, केनरा बैंक ने की थी शिकायत

इंडिया फर्स्ट | नई दिल्ली | प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने शुक्रवार देर रात मनी लॉन्ड्रिंग म…