
इंडिया फ़र्स्ट । भोपाल । मप्र उपचुनाव से पहले कांग्रेस को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे है । खंडवा लोकसभा सीट के उपचुनाव में कांग्रेस के फाईनल माने जा रहे उम्मीदवार, अरुण यादव ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है । अरुण यादव ने इसकी सूचना बाक़ायदा ट्वीट कर दी है । सूत्रों की मानें तो अरुण यादव को ये भनक लग गई थी कि उन्हें चक्रव्यूह में फँसाया जा रहा है । अरुण यादव अगर चुनाव हारते तो मप्र कांग्रेस में सिंधिया के जाने के बाद ..फिर कोई भी कमलनाथ और दिग्विजय को चुनौती देने वाला नहीं बचता । अरुण यादव इस ट्रैप को संभवतः भाँप गये और उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फ़ैसला ले लिया । वैसे अरुण यादव के इस कदम से राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को इस लिहाज से जरुर फ़ायदा होगा कि वो सिर्फ़ अपने क़रीबियों को ही मौक़ा नहीं देते, अब कमलनाथ के लिये ये चुनाव जिताना चुनौती बन गया है , क्योंकि अब वे हार का ठीकरा यादव पर नहीं फोड़ पायेंगे और उन्हें अपना उम्मीदवार जिताना जरुरी हो गया है । indiafirst.online
indiafirst.online