रामभक्त ‘ रावण ‘ का निधन !!

इंडिया फ़र्स्ट ।  टीवी के मशहूर शो रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले मशहूर एक्टर अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) का निधन हो गया है. वो 82 साल के थे. मुंबई में मंगलवार की रात को उमका निधन हुआ. पिछले कई दिनों से वो बीमार चल रहे थे और मंगलवार को हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई. उनका अंतिम संस्कार आज मुंबई में किया जाएगा.

अरविंद त्रिवेदी रामायण में अपने किरदार के लिए आज तक याद किए जाते हैं. रामायण को खत्म हुए दो दशक से ज्यादा वक्त गुजर गया है, लेकिन उनके किरदार को कोई भूल नहीं पाया. कोरोना के दौरान जब रामायण का दोबारा टेलीकास्ट हुआ तो एक बार फिर रामायण को करोड़ों लोगों ने देखा.

रामायण के अलावा अरविंद विक्रम बैताल जैसे शो में भी नजर आए थे.

Read More: केवट का ऑडिशन देने गये अरविंद को बिना डॉयलॉग्स बोले इस वजह से मिला था रावण का किरदार !!
गुजराती सिनेमा में लंबा करियर 

इतना ही नहीं, अरविंद त्रिवेदी का गुजराती सिनेमा में तीन दशक से अधिक का लंबा करियर था. फिल्म ‘देश रे जोया दादा परदेश जोया’ अब तक की सबसे लोकप्रिय गुजराती फिल्मों में से एक है, त्रिवेदी के भाई उपेंद्र त्रिवेदी भी गुजराती सिनेमा में एक जाना माना नाम थे.

वह 1991 से 1996 तक संसद सदस्य भी रहे. 2002 और 2003 के बीच कुछ समय के लिए, उन्होंने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में भी काम किया था.indiafirst.online |

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…