
इंडिया फर्स्ट ब्यूरो।
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की किस्मत का फैसला आज मुंबई के मजिस्ट्रेट कर रहे हैं. क्रूज पार्टी में ड्रग्स के मामले को लेकर फंसे आर्यन खान की मुसीबत बढ़ती नजर आ रही हैं. कोर्ट में आर्यन खान समेत 8 आरोपियों की जमानत पर सुनवाई चल रही है. इस बीच एनसीबी द्वारा आर्यन समेत सभी आरोपियों को ऑर्थर रोड जेल ले जाया गया है.
जेल में पहुंचते ही आर्यन खान के साथ क्या हुआ
आर्यन खान अन्य 8 आरोपियों के साथ जेल पहुंच चुके हैं. पुरुष कैदियों को आर्थर रोड जेल और महिला कैदियों को बायकुला जेल में भेजा गया है. जेल पहुंचकर आर्यन परेशान हुए थे, क्योंकि आर्थर रोड जेल में कई खूंखार कैदी हैं. अगर आर्यन खान को जमानत नहीं मिलती तो आर्यन समेत उनके पूरे परिवार के लिए दिक्कत हो जाएगी.
सतीश मानशिंदे ने कोर्ट में दी दलील
आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे स्टार किड की जमानत के लिए कोर्ट में बहस कर रहे हैं. सतीश मानशिंदे का कहना है कि आर्यन खान पर आरोप है, लेकिन उनके खिलाफ कुछ नहीं मिला है. एनसीबी ने 5 दिन आर्यन को कस्टडी में रखा लेकिन उनके खिलाफ कुछ नहीं निकाल पाई. उन्होंने कहा कि आर्यन इज्जतदार परिवार से आते हैं. उनका अन्य आरोपियों से कोई नाता नहीं है. ऐसे में उन्हें जेल नहीं होनी चाहिए.
जेल ले जाए गए आर्यन
कोर्ट में आर्यन खान की जमानत के केस की सुनवाई चल रही है. आर्यन खान और बाकी 8 आरोपी अभी भी न्यायिक हिरासत में हैं,इसलिए उन्हें एनसीबी द्वारा जेल ले जाया गया है. indiafirst.online |