हे भारत के मीडिया : नशेड़ी रिहा हुआ है कोई देशभक्त नही !!

इंडिया फ़र्स्ट ।

आज शाहरुख़ के नशेड़ी शहज़ादा के जेल से रिहा होने पर जिस तरह से भारत के बड़े बड़े टीवी चैनल लाइव रिपोर्टिंग कर रहे है .. जिस तरीक़े से शाहरुख़ और उनके परिवार की मार्मिक तस्वीरें दिखा रहे है उससे आर्यन खान को “ बेचारा “ दिखाने की उनकी चालाकी साफ़ नज़र आ रही है । गोया की आर्यन खान को जेल में रखा हूँ नहीं जाना था .. इतने समय रखकर क़ानून का पालन नहीं उस पर अत्याचार किया गया हो ।

हैरानी होती है कि कोई भी बड़ा संपादक ये लिखने की जुर्रत नहीं कर रहा कि समीर वानखेड़े के मज़हब से आर्यन खान और उसके साथी ड्रग्स लेने के जुर्म से कैसे दूर हो जाते है .??

ये भी बड़ा सवाल कि क्या शाहरुख़ खान को ये नहीं पता था कि उनका शहज़ादा ड्रग्स लेता है और ड्रग्स बेचने वालों को भी जानता है .?? और अगर ये सही है तो फिर शाहरुख़ खान ने ये सत्य क्यों छिपाया .??

हद है !! फिर ये मीडिया कहेगा कि आर्यन के बारे में जानने के लिये देश बेताब था .!!

जी नहीं .. देश ये जानना चाहता है कि क्या जिन हीरो हीरोइनों को वो अपना आदर्श मान बैठते हैं उनकी दरअसल हक़ीक़त क्या है .?? क्या बॉलीवुड नशे के कारोबार का बड़ा अड्डा बन गया है जहां हमारे देशवासियों का ही पैसे देश विरोधी गतिविधियों में इस्तेमाल हो रहा है .?? क्या एनडीपीएस की जिन सख़्त धाराओं के बीच से महज़ 28 दिन में शाहरुख़ के शहज़ादा बाहर निकल आया उससे क्या दूसरे नशेड़ी भी निकल सकते है .???

देश को ये जानना ज़रूरी है । देश को ये रिपोर्ट देखनी है । nation wants to know !!

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…