
इंडिया फर्स्ट ब्यूरो।
शाहरुख खान को लेकर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का तीखा हमला कहा ,” इन लोगों ने हमेशा मदद पाकिस्तान की है यह लोग खाते यहां हैं और लगाते वहां हैं।ये वो लोग है जो बोलते थे हम सुरक्षित नही है,इन लोगो ने कभी भी सहायता की तो पाकिस्तान की है…कमाते यहां है लगाते वहां है,इन लोगो कभी भारत की मदद नही की अब देश भक्त लोग ही यहां पनपेंगे,ऐसे लोगो की असलियत सबके सामने आती जा रही हैं,ओर भी जो बचा होगा जल्द सामने आएगा। किसी के जीवन का कोई लक्ष्य नही होता तब भटकता है..”