
इंडिया फ़र्स्ट ।
आर्यन खान की ज़मानत पर आज सुनवाई : ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वकील का वीडियो शेयर किया है जिसमे वकील ने आर्यन ड्रग केस पर अपनी राय दी है. आर्यन की ज़मानत पर आज तीसरे दिन लगातार सुनवाई होनी जिसमे आर्यन की ज़मानत पर बचव में वकीलों और NCB की बीच तीखी बहस के कयास लगाए जा रहे है। वहीं गौरतलब है की जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े भी की मामलों में आरोपों के घेहरे में हैं। देखन दिलचस्प होगा, एक और जहाँ आर्यन की ज़मानत पर कोर्ट में मामला गरमा है तो वहीं दूसरी ओर नवाब मालिक के आरोपों से तेज़ तर्रार NCB अधिकारी समीर वानखेड़े बैकफुट नज़र आ रहे हैं
Read More : मध्यप्रदेश में आज शाम थम जाएगा उपचुनाव प्रचार, 30 अक्टूबर को 1 लोकसभा, 3 विधानसभा सीटों पर होना है मतदान
indiafirst.online