NCB ने कहा- Aryan Khan बरसों से ले रहे हैं ड्रग्‍स, अरबाज के पास जो चरस मिला वो उनके लिए भी था

इंडिया फर्स्ट ।

क्रूज ड्रग्स पार्टी  केस में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन की जमानत पर पेच फंसता नजर आ रहा है। एनसीबी आर्यन खान की जमानत का लगातार विरोध कर रही है। 14 अक्टूबर को आर्यन की जमानत पर सुनवाई के दौरान एनसीबी की तरफ से ASG अनिल सिंह ने रिया च्रकवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती के नाम का जिक्र कर जमानत दिए जाने के खिलाफ दलील पेश की। साथ ही यह भी कहा कि आर्यन खान कई सालों से ड्रग्स ले रहे थे, जिसका रिकॉर्ड और सबूतों से पता चलता है। अरबाज के पास से बरामद चरस भी आर्यन लेने वाले थे।

‘आर्यन बरसों से ड्रग्स ले रहे, रिकॉर्ड और सबूत मौजूद’

कोर्ट में अपनी दलीलें पेश करते हुए ASG अनिल सिंह ने कहा, ‘अब मैं एनसीबी के जवाब का पैरा 12 कोर्ट के सामने रखना चाहूंगा। तथ्यों के आधार पर मेरा निवेदन यह है कि आर्यन खान ने कोई पहली बार ड्रग्‍स नहीं लिया है। रिकॉर्ड और सबूतों से पता चलता है कि वह पिछले कुछ वर्षों से नियमित रूप से प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन करते रहे हैं। आर्यन खान के साथ मौजूद अरबाज मर्चेंट के कब्जे में ड्रग्‍स मिले हैं, जो उन दोनों के उपभोग के लिए थी। मैंने पंचनामा और वॉट्सऐप चैट दिखाए हैं। मैं पंचनामा का प्रासंगिक भाग दिखाऊंगा।’

Read more: शाहरुख खान के बेटे आर्यन को नहीं मिली जमानत, 5 दिन तक जेल में रहना पड़ेगा

‘क्रूज पर ‘ब्लास्ट’ के लिए जा रहे थे’

अनिल सिंह ने आगे कहा, ‘पंचनामा में यह रिकॉर्ड है कि वे क्रूज पर ‘ब्‍लास्‍ट’के लिए जा रहे हैं। आर्यन ने पंचनामा पर हस्‍ताक्षर किए हैं। उसमें रिकॉर्ड है कि उन्‍हें पता था कि उनके पास प्रतिबंधित पदार्थ थे, क्योंकि वह मानते हैं कि यह उनके दोस्त के पास थे और यह उन दोनों के सेवन के लिए था। ऐसे में जमानत के लिए यह तर्क कि आर्यन के पास कुछ भी नहीं पाया गया, यह सही नहीं हो सकता है।’  indiafirst.online

 

 

Comments are closed.

Check Also

उत्तरप्रदेश के बरेली जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है। जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

इंडिया फर्स्ट न्यूज़| उत्तरप्रदेश के बरेली जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है। जिसे जानकर आप भी…