असदुद्दीन ओवैसी बोले- सावरकर को जल्द ही राष्ट्रपिता घोषित करेगी बीजेपी

इंडिया फर्स्ट । 

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को कहा कि बीजेपी जल्द ही विनायक दामोदर सावरकर को देश का राष्ट्रपिता (Father of the Nation) घोषित कर देगी. ANI से बातचीत में ओवैसी ने कहा, ‘ये लोग इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रहे हैं. अगर यही चलता रहा तो ये लोग महात्मा गांधी को हटाकर सावरकर को देश का राष्ट्रपिता घोषित कर देंगे.’

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की हत्या के मामले में सावरकर पर भी आरोप लगा था और न्यायमूर्ति जीवन लाल कपूर की जांच में ‘हत्या में शामिल’ करार दिया गया था. बता दें कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में बोलते हुए कहा था कि विनायक दामोदर सावरकर ने महात्मा गांधी के कहने पर ब्रिटिश सरकार के समक्ष दया याचिका दायर की थी.

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…