Jinnah प्रेमी Akhilesh Yadav को Asaduddin Owaisi ने दी History पढ़ने की नसीहत |

इंडिया फ़र्स्ट ।

Uttar Pradesh:  पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना को भारत की आजादी के प्रतीकों में गिनने वाले बयान को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आलोचकों के निशाने पर हैं. AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी  ने इस मामले में अखिलेश पर ‘हमला’ बोलते हुए उन्‍हें इतिहास पढ़ने की सलाह दी है. सपा प्रमुख के इस बयान को लेकर भी बीजेपी भी उन्‍हें आड़े हाथ ले चुकी है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को हरदोई की रैली में कहा था, ‘सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और (मोहम्मद अली) जिन्ना ने एक ही संस्थान से पढ़ाई की और बैरिस्टर बने और उन्होंने आजादी दिलाई. उन्हें आजादी के लिए किसी भी तरीके से संघर्ष करना पड़ा होगा तो पीछे नहीं हटे.’ गौरतलब है कि आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्‍य उत्‍तर प्रदेश में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं.

बीजेपी ने अखिलेश पर चुनाव के पहले ‘मुस्लिम तुष्टिकरण’ का आरोप लगाया . न्यूज एजेंसी एएनआई ने यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ के हवाले से लिखा है, ‘समाजवादी पार्टी प्रमुख ने रविवार को जिन्ना की तुलना सरदार वल्लभभाई पटेल से की. यह शर्मनाक है. यह तालिबानी मानसिकता है जो बंटवारे में भरोसा रखती है. सरदार पटेल ने देश को एकजुट किया. वर्तमान में, पीएम के नेतृत्व में ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ को हासिल करने का काम चल रहा है.” अन्य भाजपा नेताओं ने भी अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने रविवार को ट्वीट किया,  ‘सरदार पटेल की जयंती पर अखिलेश यादव, मोहम्‍मद अली जिन्ना का गुणगान क्यों कर रहे हैं?’ एक अन्य ट्वीट में लिखा है, ‘जिन्ना के प्रति इतना प्यार देख कर तो ऐसा लग रहा है कि भारत-पाकिस्तान मैच के बाद एक-दो फुलझड़ी आपने भी जला ली होगी.’

हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने भी इस टिप्‍पणी को लेकर अखिलेश यादव की जमकर आलोचना की.  AIMIM नेता ने कहा, ‘यदि अखिलेश यादव को लगता है कि ऐसे बयान देकर वे लोगों के वर्ग को खुश कर सकते हैं तो मुझे लगता है कि वे गलत हैं. उन्‍हें अपने सलाहकार बदल लेने चाहिए. उन्‍हें खुद को शिक्षित भी करना चाहिए और कुछ इतिहास पढ़ना चाहिए. ‘

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ( Mayawati)ने भी इस बयान को लेकर अखिलेश को खरीखोटी सुनाई. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने वाली बीएसपी की नेता ने कहा कि अखिलेश की यह टिप्‍पणी और बीजेपी का इसे लेकर ‘जवाब’ यूपी के चुनाव के पहले वोटों के ध्रुवीकरण की दोनों पार्टियों की रणनीति का हिस्‍सा है. मायावती ने कहा, ‘सपा व भाजपा की राजनीति एक-दूसरे के पोषक व पूरक रही है।ण्‍ इन दोनों पार्टियों की सोच जातिवादी व साम्प्रदायिक होने के कारण इनका आस्तित्व एक-दूसरे पर आधारित रहा है. इसी कारण सपा जब सत्ता में होती है तो भाजपा मजबूत होती है जबकि बीएसपी जब सत्ता में रहती है तो भाजपा कमजोर.’

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

मालदीव में राष्ट्रपति मुइज्जू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग

इंडिया फर्स्ट | नई दिल्ली | विपक्षी नेता ने भारत से विवाद पर कहा- देश को पड़ोसियों से अलग-…