# Ashoknagar पुलिस ने झारखंड से पकड़ा ऑनलाइन ठगी करने वाला गिरोह

झारखंड के जंगली एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बैठकर देशभर के लोगों से ऑन लाइन ठगी करने वाले तीन आरोपियों को अशोकनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपीयो के पास से बड़ी संख्या में फर्जी सिम कार्ड ,बैंक अकाउंट नंबर एवं मोबाइल लेपटॉप के साथ दूसरे उपकरण बरामद हुए है , जांच में  20 लाख से अधिक की ठगी का मामला उजागर हो चुका है।

Comments are closed.

Check Also

पीएफआई के 22 सदस्यों पर आरोप तय, देश में खलीफा हुकूमत लाने का था मंसूबा

इंडिया फर्स्ट | भोपाल |  शहरों, कस्बों और गांवों में यूनिट तैयार कर वर्ग विशेष के लोगों मे…