
इंडिया फर्स्ट ब्यूरो ।नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) उन सेलेब्रिटीज में शामिल हैं, जो व्यस्तताओं के बाद भी अपने फैंस से कनेक्शन बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. फेसबुक लाइव से लेकर इंस्टाग्राम तक वह लगातार सोशल मीडिया पर अपने विचारों के जरिए चर्चा में बने रहते हैं. इस बार मामला ऐसा हो गया है कि आशुतोष राणा का एक वीडियो फेसबुक से बिना किसी वजह डिलीट कर दिया गया. जिसके बाद अब एक्टर ने अपने विराध जताते हुए नाराजगी दिखाई है.
फेसबुक की हरकत से आशुतोष राणा नाराज
आशुतोष राणा फेसबुक पर काफी एक्टिव रहते हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी है. बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने दमखम का लोहा मनवा चुके आशुतोष की हर पोस्ट पर सैकड़ों कमेंट आते हैं और एक्टर लोगों को रिप्लाई करने की हर संभव कोशिश भी करते हैं. शुद्ध हिंदी और शानदार आवाज के मालिक आशुतोष का ‘शिव तांडव’ वीडियो भी काफी पंसद किया जा रहा था. फेसबुक की इस कार्रवाई से नाराज एक्टर ने ट्वीट कर लिखा ‘चकित हूं ! फेसबुक मेटा ने मेरा शिव तांडव वाला वीडियो मेरी फेसबुक टाइम लाइन से हटा दिया है. मेटा इंडिया ने ऐसा क्यों किया ? मैं नहीं जानता. न उसमें कॉपीराइट का इशू है और ना ही वॉयलेशन का मामला है और ना ही वो एफबी के नियमों के विरुद्ध था’.
फैंस ने कहा अभी नया-नया पाला पड़ा है
आशुतोष राणा ने इस पोस्ट को ट्वीट करते हुए फेसबुक एप और मेटा न्यूजरूम को भी टैग किया है. फैंस आशुतोष की इस पोस्ट पर लगातार कमेंट करते हुए फेसबुक के नए नियम कानून के बारे में बता रहे हैं. एक ने लिखा ‘अभी तो नया नया वास्ता पड़ा है ऐसी हरकतों से आपका . आपका उदारवादी होना फेसबुक को रास नहीं आया शायद.’
indiafirst.online