ज्ञानवापी का ASI सर्वे शुरू, मुस्लिम पक्ष का बहिष्कार 30 सदस्यीय टीम दीवार-नींव

इंडिया फर्स्ट। वाराणसी।

वाराणसी में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी ASI ने ज्ञानवापी का सर्वे शुरू कर दिया है। 30 सदस्यीय ASI टीम सोमवार सुबह 6.30 बजे ज्ञानवापी पहुंच गई। मुस्लिम पक्ष ने सर्वे का बहिष्कार का ऐलान किया है। सर्वे और सावन के सोमवार को देखते हुए वाराणसी को हाईअलर्ट पर रखा गया है। परिसर के बाहर और आसपास 2000 से ज्यादा जवान तैनात हैं।

21 जुलाई यानी शुक्रवार को वाराणसी कोर्ट ने ज्ञानवापी में सील वजूस्थल को छोड़कर पूरे परिसर के ASI सर्वे के आदेश दिए थे। इस फैसले के खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। उस पर आज सुनवाई से पहले ही ASI ने सर्वे शुरू कर दिया। ASI को 4 अगस्त तक वाराणसी कोर्ट में सर्वे की रिपोर्ट सौंपनी हैं।

INDIAFIRST.ONLINE

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…