
इंडिया फर्स्ट। बेंगलुरु। बेंगलुरु के येलहांका के एयर फोर्स स्टेशन में एयरो इंडिया 2023 की शुरुआत हो चुकी है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में एशिया के सबसे बड़े एयर शो का 14वां एडिशन है। एयर शो की थीम ‘द रनवे टू ए बिलियन अपॉर्च्युनिटीज’ है। कोरोना काल के बाद पहली बार इस शो में दर्शक भी शामिल हो रहे हैं।
13 फरवरी से 17 फरवरी तक चलने वाला यह शो मेक इन इंडिया,स्वदेशी टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित करने और विदेशी कंपनियों के साथ साझेदारी बनाने पर केंद्रित होगा।
एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी उद्घाटन के फ्लाई पास्ट में ‘गुरुकुल’ फॉर्मेशन डील करेंगे। वे LCA उड़ाएंगे।
गुरुकुल फॉर्मेशन में एक LCA, एक HAWKi, एक IJT, एक HTT-40 शामिल होगा।
indiafirst.online